


डग क्षैत्र के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में चाचा नेहरू के जन्मदिवस
को बालदिवस के रूप मंे मनाया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुरा,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा व अन्य राजकीय विद्यालयों व निजी
विद्यालयों में न्यू एकलव्य स्कूल, द सन पब्लिक स्कूल, कमला कान्वेन्ट,
आईडियल पब्लिक स्कूल, न्यू स्टार पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर व
अन्य विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा तरह तरह के व्यजंन बनाकर उनकी
स्टाले लगाकर बालमेला आयोजित किया गया, अभिभावको छात्र छात्राओं महिलाओं
ने बढचढ कर हिस्सा लिया और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।
प्रत्येक विद्यालय में चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और
प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई ।