KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

नर्वनिर्वाचित पार्षदो का किया सम्मान

इन्द्र बारुपाल/बाड़मेर। अनुसूचित जाति विकास कमेटी नवनिर्वाचित पार्षदो
का सम्मान समोराह स्थानीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रविवार को किया
गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने की वही
एसटीएसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल रहे। इस अवसर पर उपसभापति
प्रितमदास जीनगर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जायेगा एवं
दलित व कच्ची बस्तीयों का प्राथमिकता से विकास करवाया जायेगा। उन्होने
नवनिर्वाचित पार्षदो को जनता की सेवा करते हुए विकास कार्य करनी को कहा।
उसके बाद नवनिर्वाचित पार्शद रूकमणी देवी मेघवाल, किशनलाल वडारिया,
मिश्रिमल सुवासिया, सुआदेवी भील के साथ साथ उपसभापति प्रितमदास जीनगर का
सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सभी के सहयोग
से कांग्रेस का बोर्ड बना है और कार्यकर्ता आगे भी इस तरह का सहयोग
प्रदान करते रहे। श्रवण कुमार चन्देल ने बताया कि पार्टी जिलाध्यक्ष फतेह
खां ने विजयी पार्षदो को बधाई देते हुए आगामी पंचायती राज चुनाव में कमर
कसने की बात कही। चन्देल ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष
मांगाराम मन्सुरिया, चौहटन प्रधान शम्मा बानो, गफूर अहमद, मूलाराम पूनड,
भंवराराम पंवार, मुलाराम मन्सुरिया, नवलकिशोर लीलावत, चैनसिंह भाटी,
बलदेव फुलवारिया, दीपक परमार, प्रकाश सोलंकी, किशनाराम मन्सुरिया सहित
कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.