KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

यूरिया के लिए होते रहे परेशान

छीपाबडौद और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में कृषको को लगातार यूरिया
खाद की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है इसी कमी के चलते
गुरुवार को यूरिया टोकन स्थल फिल्ड मैदान में सवेरे से ही ठंड के थपेड़ों
के बीच महिला पुरुष आकर जम गये थे हजारों की लाईनों में कृषक अधिकारियों
और कम्पनी प्रतिनिधियों की अधिकृत सूचना का इंतजार करते रहे वहीं सहायक
कृषि अधिकारी प्रमोद शर्मा ने मोके पर पहुंच कर यूरिया नहीं आने की सूचना
के बाद किसानों ने लाईनें खत्म की और अपने ग्रामों की ओर पहुंच गये कई
किसान बुधवार को यूरिया खाद लेने से वंचित रह गये थे जिन्होंने छीपाबडौद
में ही रतजगा किया वहीं उन्हें गुरुवार को यूरिया नहीं आने सूचना पर
बेरंग लोटना पड़ा सहकारी से जुड़े प्रतिनिधि बाबूलाल मालव ने बताया कि
बुधवार को कृषि विभाग और कृभको के विभागीय अधिकारीयों की ओर से छीपाबडौद
मार्केटिंग सोसाइटी में 103 टन यूरिया आने की सूचना थी लैकिन मात्र 85 टन
यूरिया ही पहुँचा जिसके बिल 2-2 कट्टो के हिसाब से फिल्ड मैदान में पुलिस
और कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में काटे गये थे वही ग्रामीण
अंचलों में भी सहकारी समितियों को भी यूरिया बुधवार को आया था गोरतलब है
कि छीपाबडौद क्षेत्र में राजस्व रिकार्ड की भूमि रकबे के अनुसार विभाग ने
अभी तक खाद उपलब्ध नहीं कराया है वहीं गेंहू,चना, धनिया, सरसों, लहसुन और
सब्जियों में यूरिया की कमी से उत्पादन पर असर पड सकता है किसान जहां गत
वर्षों में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की मार झेल रहा है वहीं यूरिया की
जरूरत के समय उपलब्धता नहीं होने से आर्थिक स्तर गिरने की पूरी संभावना
है निजी डीलरों और सहकारी समीतियों के माध्यम से वितरित यूरिया की
उपलब्धता मोजूदा मांग से भारी कम है
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.