KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

वन्देमातरम् काव्य विमोचन और कवि सम्मेलन संम्पन्न

छीपाबडौद - छीपाबडौद के खेल मेदान मे रविवार रात्रि को प्रसिद्ध कवि मदन
जी मदहोश की काव्य पुस्तक के विमोचन समारोह के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय
कम हाडोती कवि सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक
मजिस्ट्रेट अंजू सिह ओर अध्यक्ष पूर्व जिला प्रमुख भरतलाल बाठला रहे
विशेष अतिथि के रूप मे स्वतंत्रता सेनानी 106 वर्ष के शिवनारायण सचान
रहें शुरुआत मे स्थानीय कवि निरंजन कोकबांण(खेडला) ने हाडोती के हास्य
सुना कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया वही जबलपुर से आई कवित्री अर्चना
अर्चन ने अपनी मधुर वाणी से मन मोह लिया बूंदी के रामशंकर सेनी के हास्य
भी मन भाए ईनकी पुत्री कमलेश कोमल ने कन्या की कम उम्र मे शादी के गीत
सुना कर मर्म कौ टटोला मोडक के गिरिराज अमेठा ने छोटी नार कविता ओर अनेक
प्रसिद्ध कवियो की लय मे महगाई को पारिभाषित किया सांगोद के जगन्नाथ गोचर
ने नाते की लुगाई के नुकसान ओर आधुनिकता पर कविताएँ सुनाई कोटा के गोरस
प्रचंड ने पाकिस्तानी हुकूमत पर व्यंग्य किया ओर सेनिकों के शीश काटे
जाने पर दुरंगी चाल पर कटाक्ष किया बून्दी के ही देशबंधु दाधीच ने भी
समां बांध दिया छीपाबडौद के प्रसिद्धि कवि दिनेश खोया पाया ने भ्रष्टाचार
ओर कन्या भ्रुण हत्या पर जोशीले अंदाज मे कविता सुना कर तालियों की दात
पाई राजेन्द्र अरविंद मनोहरथाना ओर कमल शर्मा साहित्यकार ने भी सवेरे तीन
बजे तक समां बांधे रखा आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम से पूर्व
आगंतुकों ओर कविगणों का माल्यार्पण कर तिलक लगा कर स्वागत भी किया वही
पत्रकार समुदाय ओर विशेष उपलब्धी रखने वालों को प्रशस्ती पत्र प्रतीक
चिन्ह से सम्मान भी किया
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.