KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

प्रेक्टीकल शुल्क लेने के विरोध मे स्ंवयपाठी छात्रो ने किया प्रदर्शन

एक घण्टे तक अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर सडक मार्ग पर लगाया जाम
अजीतगढ़ -
दिवराला रोड़ पर स्थित अजीतगढ़ पीजी कालेज के द्वारा स्वंय पाठी
छात्र-छात्राओ से प्ररेक्टीकल शुल्क लेने के विरोध मे बुधवार की सुबह इन
छात्र-छात्रओ ने कालेज के मुख्य गेट के सामने विरोध प्रदर्शन कर करीब एक
घण्टे तक अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर सडक मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद मे कालेज
प्रशासन तथा अजीतगढ़ पुलिस की समझाईस पर छात्र माने तथा जाम को खेल दिया।
जानकारी के अनुसार इन छात्र-छात्राओ का कहना है की हमने चिमनपुरा कालेज
मे स्ंवयपाठी छात्र के रूप मे परीक्षा फ ार्म भरा था। वहा पर हमने
परेक्टीकल शुल्क के रूप मे ३०० रूपये जमा भी करवा दिये थे। तथा रसीद भी
प्राप्त कर ली थी। बाद मे विश्वविद्यालय द्वारा हमारा परीक्षा केन्द्र
अजीतगढ़ पीजी कालेज मे रख दिया गया। जिस कारण कालेज वालो ने हमारे पास से
अब अलग से परेक्टीकल शुल्क मांग रहे है। जो नियमानुसार गलत है। जिस कारण
बुधवार को इन स्वंयपाठी छात्र-छात्राओ ने इसके विरोध मे कालेज के गेट के
सामने विरोध प्रदर्शन कर अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर सडक मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस थाने के सहायक थानाप्रभारी चेतराम मय जाब्ते के
साथ पहुंचे तथा कालेज प्रशासन भी वहा पर पहुंचकर इन छात्र-छात्राओ को
समझाकर परीक्षा देने की बात कही। तथा कहा की आपके परेक्टीकल २० मार्च को
है। अब तो आप परीक्षा दे। इसका निपटारा बाद मे कर लेगे। इसके बाद
इन्होने जाम हटाया।
इनका कहना -
जंहा भी प्ररेक्टीकल लगते है वंहा पर ही शुल्क देना पडता है। हम शुल्क
लेगे तो छात्र-छात्राओ को रसीद देगे। विश्वविद्यालय के नियमानुसार ही हम
शुल्क ले रहे है। विकास शुल्क के सम्बध मे छात्र-छात्राओ का आरोप निराधार
है। विजय यादव,चैयरमेन अजीतगढ़ पीजी कांलेज
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.