सीकर14 मार्च.सीकर पुलिस ने आज शाम फतेहपुर रोड पर छापा मारकर दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 46 हजार 900 रु के नकली नोट जब्त किये है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हारुन और शरीफ नाम के दो लडकों के पास नकली नोट होने की जानकारी मिली,पुलिस ने त्वरित कार्यवाही को अंजाम देते हुए दोनों युवकों को मय नकली नोटों के धर दबोचा.इनके पास एक हजार,पांच सौ,एक सौ और पचास रु.के नकली नोट जब्त किये.जिनमे एक ही नम्बर के कई नोट है.इनका पंजाब से सम्बन्ध बताया जा रहा है.पुलिस को आंशका है कि पकङे गये अपराधी कई राज खोलेगे,जिससे बडा गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.