KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

विद्युत कनेक्शन के इन्तजार मे शो पीश बना टुयूबबैल

- सुराणी गांव मे पेयजल की भीषण किल्लत

अजीतगढ़ - किसे बताये हाल हमारी बेकरारी का न ही राज और नही राम सुनता हमारी परेशानी ये शब्द कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सुराणी की जनता के है। जो पेयजल की किल्लत से जुझ रही है। जिस कारण उनमे भारी रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार करीब दो हजार की आबादी वाला गांव सुराणी कल्याणपुरा पंचायत मे पडता है। यहा पर पहले से ही पेयजल की किल्लत चल रही है। लेकिन गत कांग्रेस सरकार मे पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत के कार्यकाल मे सुराणी गांव वाडऱ् नरू११ मे एक टुयूबबैल करवाकर टंकी भी बनवाई गई थी। टुयूबबैल से लेकर टंकी तक लोहे के पाइपो की जगह प्लास्टिक के पाइप दबा देने के कारण से पाइप लाइन जगह जगह से टुट गई है। जिस कारण से टंकी मे पानी की एक बुंद भी नही पहुंच पा रही है।  इधर स्थानीय निवासी आकाश मीणा,उमराव,सीताराम,संजना देवी,सन्तोष,बिदामी,बिमला सहित कई लोगो ने इस गांव मे गये पत्रिका संवाददाता को बताया की जब दो साल पहले हमने पानी की समस्या समाधान के लिए आवाज उठाई तो यंहा पर टुयूबबैल करा एक बड़ी टंकी का भी निर्माण करवा दिया गया था। लेकिन पाइप लाईन घटिया होने के कारण पाइप लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चूकी है। जिस कारण से पानी टंकी तक नही पहुंच पा रहा है। वही महिलाऐ पूरे दिनभर पानी की जुगत मे इधर से उधर निजी कुओ पर जाती रहती है। कुंओ की रात के समय मे बिजली आने पर भी महिलाओ को रात मे पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया की हमारी समस्या का हल नही हुआ तो हम आन्दोलन करेगें। इस संवाददाता के सामने लोग तथा महिलाओ ने पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया। वही एक ओर वाडऱ् नरू११ मे लगे दो हैड़पम्प पिछले तीन साल से नाकारा पड़े हुये है। लोग इनकी मरम्मत की मांग को लेकर जलदाय विभाग के पास जाते है तो बस एक ही जबाब मिलता है की ये हैड़पम्प पंचायत के अधीन है। जलदाय विभाग तो अभियान आने पर ही इनकी मरम्मत करवा पायेगा। अगर ये हैड़पम्प ठीक हो जाये तो लोगो की प्यास तो बुझ जाये। दो साल पहले करवाया गया सींगलपेश का टुयूबबैल मे आज तक भी बिजली कनेक्शन नही हुआ है। जिस कारण से यह टुयूबबैल शो पीश बना हुआ है। दो साल पहले सरकार ने सीगलपेश का बोरिंग करवाकर उसके पास प्लास्टिक की बडी टंकी रखवायी थी। लेकिन इसमे आज तक भी पंचायत ने बिजली कनेक् शन नही करवाया है। अगर इसमे बिजली कनेक् शन हो जाये तो पानी की समस्या दूर हो जाये।


इनका कहना -
१ इस गंाव की सारी योजना पंचायत के अधीन है। अगर पाइप लाइन की समस्या है तो ठेकेदार को बोलकर सही करवा दी जायेगी। साथ ही सीगलपेश का बिजली कनेक् शन की फ ाइल पंचायत लगाये कनेक् शन हो जायेगा।  बलबीर सैनी,कनिष्ठ अभियन्ता जलदाय विभाग अजीतगढ़
२- मुझे सरपंच बने हुये कुछ समय ही हुआ है। फि र भी इन समस्याओ के लिए पंचायत समिति खण्ड़ेला को अवगत करवा दिया है। समस्या शीघ्र ही हल करवा दुगीं।     सुनिता देवी,सरपंच कल्याणपुरा
३- उक्त समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद् की बैठक मे मुद्दा उठाया जायेगा। तथा समस्या हल शीघ्र ही हल करवा दी जायेगी। दशरथ सिंह पारोडा,जिला परिषद् सदस्य।
४- दो वर्ष पहले करवाये गये बोरिंग से लेकर टंकी तक बिछाई गई पाइप लाइन घटिया होने के कारण से जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चूकी है। इनको बदल दिया जाये तो पानी की समस्या हल हो सक ती है। साथ ही सीगलपेश बोरिंग मे अभी तक पंचायत बिजली कनेक् शन नही करवा रही है। अगर दोनो समस्या हल हो जाये तो पानी की समस्या भी हल हो जायेगी। नरोत्तम मीणा,वाडऱ् पंच सुराणी

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.