KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

बिना किसी भेदभाव से किये जायेगे क्षेत्र के विकास कायर्रू- खर्रा

३३ लाख ७५ हजार की लागत से बनने वाली सडको का किया शिलान्यास
अजीतगढ़ - जिला भापजा उपाध्यक्ष एंव श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा
ने कहा कि बिना किसी भेदभाव से किये जायेगे क्षेत्र के विकास कार्य।
खर्रा ने ये बात शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम मण्डूस्या से लेकर मोद्याड़ी
तक १५ लाख की लागत तथा त्रिवेणी से सीपुर तक १८ लाख ७५ हजार की लागत से
बनने वाली डामरीकरण सडको के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगो से कह रहे
थे। उन्होने ने कहा कि क्षेत्र के लोग मुझे बताये की कहा कहा विक ास
कार्य करवाने है तथा कहा पर समस्या है। उन्हे वे हल करायेगें। लेकिन अगर
कोई विकास मे बाधा बना तो उन्हे मंजूर नही होगा। साथ ही कहा की इन दोनो
सडको का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। तथा इनका निर्माण कार्य जल्दी ही
हो जाने के कारण लोगो को आवागमन करने मे राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि
जिले के किसान इस समय ओलावृष्टि से परेशान है। लेकिन जहा ओलो से फ सलो को
नुकसान हुआ है वहा सर्वे हो रहा है। तथा जिन किसानो की फ सले खराब हुई है
उनको मुआवजा जरूर मिलेगा। उन किसानो को चिंता करने की आवश्यकता नही।
उन्होने श्रीमाधोपुर मे सरकारी आईटीआई कांलेज की स्वीकृती करवा ली है। जो
शीघ्र ही शुरू हो जायेगी। उन्होने कहा कि हर गांव व ढ़ाणीयो मे विकास
होगा। तथा विकास कार्यो की गंगा बहा दी जायेगी। क्षतिग्रस्त सडको की
मरम्मत भी कराई जायेगी। इससे पहले खर्रा ने दोनो सडको का विधिवत
शिलान्यास किया। इस अवसर पर लोगो ने खर्रा का साफ ा बंधवाकर सम्मान किया।
इस मौके पर सा.नि.वि के सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह
कडवासरा,श्रीमाधोपुर कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष महेश मीणा,अजीतगढ़ ग्राम
सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण गुर्जर,भाजपा नेता जगदीश
पाण्डू,अजमेरी ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष पूरण मीणा,वाडऱ् पंच रामवतार
सैनी सहित कई पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण
उपस्थित थे।
सडक क्षतिग्रस्त होने से दो कि.मी की दुरी तय करने मे लगता था १ घण्टारू-
मण्डूस्या से मोद्याड्ी तक की सडक इतनी भंयकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। जो
जगह जगह से टुट जाने के कारण से सडक गड्ड़ो मे तब्दील हो गई थी। बरसात के
दिनो मे तो जमकर पानी भर जाता था। सडक मार्ग पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो
चूका था। जिस कारण मण्डूस्या से मोद्याड़ी गांव की दुरी तय करने मे करीब १
घण्टा लग जाता था।
इन इन सडको का भी किया गया शिलान्यासरू-
विधायक झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को सिमाल्ड़ा से ढ़ाबावाली,सिहोडी,थोई
से करडका,लिसाडियां से नांगल,दिवराला से अणतपुरा,अजमेरी मोड़ से सैदाला
भगवानपुरा सडको का शिलान्यास किया गया।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.