
रींगस। लम्बे समय से आम रास्ते में जमा होने वाले गन्दे पानी की निकासी को लेकर के महरोली गांव के ग्रामीणो का आक्रोस शनिवार को फूट पडा। ग्रामीणो ने समस्या को लेकर के विरोध जताया तथा मुख्यमंत्री, विधायक व जन प्रतिनिधो के पुतले जलाये। ग्रामीणो का आरोप है कि हल्की बारिस के दौरान भी आम रास्ते में पानी जमा हो जाता है। पानी की निकासी उचित प्रबंध न होने के कारण लोगो का पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। समस्या को लेेकर जन प्रतिनिधीयो को कई बार अवगत करवाया जा चुका है मगर समस्या जस की तस बनी हुयी है।