
रींगस। स्थानीय पवन गैस ऐजेन्सी में गुरूवार को दर्पण झूठ नही बोलता योजना का भव्य शुभारम्भ किया गया। योजना का शुभारम्भ जयपुर एलपीजी टेरेटरी के मेनेजर आशुतोष गुप्ता ने किया । इस अवसर पर गुप्ता ने बताया कि पवन गैस एजेन्सी के द्वारा प्रत्येक सलेण्डर के साथ एक पत्र व एक निशुल्क पोस्ट कार्ड वितरित किया जायेगा। उपभोक्ता इस पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने सुझाव प्रेषित कर सकेगा। श्रेष्ठ सुझाव के लिये प्रथम, द्वितीय व तृतिय स्थान पर रहने वाले को पुरूस्कृत किया जायेगा।
कम्पोस्ट वेल्यू टैस्टर भी लागू

कार्यक्रम के दौरान गुप्ता ने बताया कि जिले में ही नही अपीतु जयपुर एलपीजी टैरेटरी में सर्वप्रथम रींगस कस्बे को काम्पेक्ट वैल्यू टेस्टर कि सौगात दी जा रही है। काम्पेक्ट वैल्यू टेस्टर एक ऐसा उपकरण है जो की सलैण्डर लीक होने व रिंग खराब होने की तत्काल जानकारी देगा। ऐसा होने से गैस सलैण्डर से होने वाली दुर्घटनाओ में कमी आयेगी। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के उपप्रबंधक प्रदीप वर्मा, पवन शर्मा, अजय शर्मा, मुकेश चैपडा, मनीष यादव, पीडी सैनी, विजयपाल, सरदार सिंह, गैस एजेंसी स्टाफ व कस्बे के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।