KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

बस पर बिजली का तार गिरा, 25 जिंदा जले


बरात ले जा रही बस पर बिजली का तार गिरा

जयपुर (राजस्थान). टोंक जिले में बरात लेकर जा रही बस पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से 25 लोग जिंदा जल गए, हालांकि प्रशासन ने देर शाम तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि की। मरने वालों की कुल संख्या कितनी है, प्रशासन की ओर से देर शाम तक स्पष्ट नहीं किया गया। दूल्हा कार में था इसलिए वह बच गया।
जिले के सांस गांव के नजदीक हुए हादसे में झुलसे झुलसे करीब 25 लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और बस से लाशों और झुलसे लोगों को निकालने का काम किया। देर शाम तक जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 19 घायलों को लाया गया।

 



इनकी हुई मौत पुलिस के अनुसार मृतकों में बासेड़ा
निवासी उमा (9) पुत्री बद्री
गुर्जर, सीमा (9) पुत्री सूरजमल गुर्जर,
खुशीराम (13) पुत्र देवा गुर्जर, सुनीता (6) पुत्री कजोड़ गुर्जर, हरिनारायण (60) पुत्र गोगा, पांचू (45) पुत्र गणेश गुर्जर, राजू (16) पुत्र श्रीराम, नेहा (15) पुत्री श्रीराम, हनुमान (35) पुत्र श्योजी, डालनियां गांव निवासी सुरेश (6) पुत्र धन्नालाल, बावड़ी गांव निवासी गोपाल (35) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर, बरोली गांव
निवासी रामनारायण (35) पुत्र रतनलाल गुर्जर, तीतरिया गांव निवासी हरचंदा के अलावा दो अन्य शामिल हैं।
झुलसे बारातियों को एम्बुलेंस से मालपुरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों
का कहना था कि विद्युत वितरण निगम की लापरवाही से सड़क पर तार झूल रहे हैं। इसके चलते बारात की बस से तार टकरा गया और करंट आ गया। करंट इतना तेज था कि बारातियों को बस से उतरने का मौका तक नहीं मिला। बस के टायर जल गए। बाद में  बिजली गुल हो गई।  

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.