KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

वाटरषेड अंतर्गत सिलाई प्रषिक्षण का हुआ समापन

डग :-  डग पंचायत समिति क्षैत्र कि ग्राम पंचायत तिसाई एंव देवगढ जलग्रहण उप समितियों के गंाव तिसाई एंव जामुनिया में जलग्रहण परियोजना एकीकृत जलग्रहण प्रबन्धन परियोजना डग आईडब्ल्यूएमपी 6 के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहो कि महिला सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सिलाई मषीन ट्रेनिंग का समापन सोमवार को तिसाई में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में व देवगढ में षिविर परिसर में षिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान षिविर में तिसाई सरपंच अनोखबाई, देवगढ़ में पूर्व सरंपच लालबाई व राजेन्द्रसिंह, सहित कस्बे के गणमान्य नागरिको ने पन्द्रह दिवसीय चल रहे सिलाई प्रषिक्षण षिविर की महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्दन किया, षिविर का आयोजन टोंक कि स्वयंसेवी संस्था सोसियल एवं रूरल डेवलोपमेन्ट सोसायटी द्वारा किया जा रहा हें। जिसका नेतृत्व जलग्रहण परियोजना एंव भू संरक्षण विभाग कि सामाजिक वेज्ञानिक रीतूसिंह कि देख रेख मंे चला, उक्त प्रषिक्षण षिविर दिनंाक 25 मई से 8 जुन तक जारी रहा ।
झालावाड़ अधिक्षण अभियंता एसके वर्मा के अथक प्रयास और मेहनत का नतीजा है कि वाटरषेड परियोजना क्षैत्रों में विभिन्न प्रषिक्षण व बडी मात्रा में समुहो को लोन दिलाया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का महिला सषक्तीकरण का सपना साकार हो सके ।

आईडब्ल्यूएमपी 6 के सामाजिक वैज्ञानिक रीतुसिंह ने बताया कि क्षैत्र जलग्रहण उपसमिति तिसाई, देवगढ, सुनारी, केलूखेडा ग्राम पंचायतों में अब तक करीब 52 समुहो का गठन किया जा चुका है वही 22 उद्यमी व्यक्तियों को उद्योग धंधो के लिए ऋण दिए जा चुके है समुहो को उद्योग धंधो के आधार सिलाई, हाथ करधा उद्योग, ब्यूटी पार्लर, आदि की ट्रेनिंग करवाकर महिलाओं को सक्षम बनाया जा रहा है ताकि वह उद्योग धंधो से जुड सके वही इस मौके पर तिसाई व देवगढ ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, आईडब्ल्यूएमी 11 व 13 का भी सिलाई ट्रेनिंग प्रषिक्षण का समापन हुआ जिसका आयोजन माया जन विकास सेवा संस्थान द्वारा हुआ ।

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.