KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

हरनावदा, धतुरिया में लोक अदालत

डग:- उपखण्ड गंगधार मे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2015 कैम्प का आयोजन दिनांक 09.07.2015 को  अटल सेवा केन्द्र हरनावदा मंे किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत हरनावदा, धतुरिया कीे राजस्व सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी गंगधार, चन्दन दुबे की अध्यक्षता मे आयोजित लोक अदालत मे  नायब तहसीलदार डग शिवराज सिंह जौधाणा ,सरपंच ग्राम पंचायत हरनावदा, धतुरिया एवं जिला परिषद् सदस्य शीतल जैन  की उपस्थिति मे भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों द्वारा बडी संख्या मे राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया। कैम्प मे चैमहला बार संघ की और से एडवोकेट मधु भट्,एहसान मन्सूरी ने काश्तकारों को मार्गदर्शन देने मे सहयोग प्रदान किया। 

कैम्प मे 136 नामान्तकरण, खाता दुरूस्ती के 47, खाता विभाजन के 43 रास्ते के विवाद 6,नकलें जारी करने के 122 एवं लम्बित तरमीमे, पासबुक तथा अन्य प्रमाण पत्रों के 201 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । उपखण्ड अधिकारी न्यायालय मे चल रहे धारा 136 इन्द्राज दुरूस्ती के 52 मामले, खातेदारी घोषणा के 2 मामले तथा धारा 53 विभाजन के 1 मामलें का मौके पर निस्तारण किया गया। इजराय पालना के 4 मामलों,गेर खातेदारी से खातेदारी के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सभी प्रकरणों मे उपस्थित पक्षकारों की समझाइश कर अनेक प्रकरण मौके पर ही निपटाए गए। कैम्प मे खाता दुरूस्ती के काफी पुराने मामले हाथोहाथ निपटाए गए।
प्रार्थी रामलाल पिता बापूलाल निवासी ढाबलागहलोत ग्राम पंचायत धतुरिया को मरा हुआ जानकर विरासत का नामान्तरण 14 वर्ष पूर्व दूल्हे सिंह पुत्र रामलाल के नाम खोल दिया गया था जबकि इसी नाम का उस गांव का अन्य व्यक्ति मरा था।कैम्प मे हाथोहाथ जानकारी करके रामलाल पिता बापूलाल का फौती नामान्तरण संख्या 466 निरस्त किया गया तथा पुनः उसका नाम राजस्व रेकार्ड मे अंकित करवाया गया।

अमर सिंह पुत्र गंगाराम निवासी बर्डिया का फौती नामान्तरण वर्ष 2004 मे वारिसान की पूरी जानकारी नही होने के आधार पर पंचायत द्वारा निरस्त कर दिया गया था। कैम्प मे उसके प्रार्थना पत्र पर जाँच कर पंचायत का फैसला निरस्त करते हुए उसके जायन्दा वारिसों भवानी सिंह एवं दरियाव सिंह के नाम नामान्तरण खुलवाया गया। घीसू लाल पिता उदय सिंह निवासी भैंसाझर की 6 बीघा 11 बिस्वा भूमि के सैटलमेन्ट पूर्व से चले आ रहे गैरखातेदारी को खातेदारी अधिकारों मे तब्दील किया गया। 
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत दिनांक 14.07.2015 को ग्राम पंचायत डोडी मेे राजस्व लोक अदालत कैम्प आयोजित किया जाएंगां।   

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.