
सीकर। सीकर-लुहारू ब्रॉडगेज पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सीकर के रामलीला मैदान में सुबह दस बजे सभा को संबोधित करने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी। इससे पहले स्टेडियम पर हैलीपेड पर भाजपा नेताओं की ओर से राजे का स्वागत किया जाएगा। समारोह स्थल को लेकर दिनभर कवायद चलती रही। जनप्रतिनिधि व कलक्टर-एसपी समारोह स्थल को लेकर जगह का चुनाव करने में लगे रहे। हालांकि शाम तक मुख्यमंत्री की सभा के लिए रामलीला मैदान फाइनल हो पाया। पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर बनने वाला हैलीपेड भी स्टेडियम में बनाने पर सहमति हुई।
सांसद व कलक्टर ने किया स्टेशन का दौरा

समारोह स्थल को लेकर दिनभर अधिकारी व्यस्त रहे। बाद में रेलवे स्टेशन के पास पुराने माल गोदाम के पास समारोह स्थल के लिए जगह तय की गई। सांसद सुमेधानंद व जिलाध्यक्ष झाबरसिंह खर्रा ने भी समारोह स्थल की जगह देखी। कलक्टर व एसपी ने क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा के बंदोबस्त पर भी चर्चा की। इसी बीच शाम को फिर से स्थान परिवर्तन को लेकर कवायद होने पर सांसद ने फिर से स्टेशन का दौरा किया। अंत में रामलीला मैदान को सभा के लिए फाइनल किया गया। रींगस के तपीपल्या गांव में हैलीपेड पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद पुलिस किसी भी तरह से सुरक्षा में कोताही नहीं बरतना चाह रही है।
चप्पे-चप्पे पर होंगे जवान

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर एक सितम्बर को सीकर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के 100 से अधिक जवान लगाए जाएंगे। इसके अलावा जीआरपी व जिला विशेष शाखा के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की जांच कर ही अंदर जाने दिया जाएगा।
शाम को शुरू हुई बुकिंग, दिनभर परेशान
एक सितम्बर को दिल्ली जाने वाली ट्रेन के लिए दिन में आरक्षण शुरू नहीं हो पाया। दिनभर रेलवे के बुकिंग कर्मचारी भी परेशान होते रहे। बाद में जयपुर सम्पर्क साधने पर शाम को टिकटों के लिए आरक्षण शुरू हो पाया। पहले दिन सौ लोगों ने आरक्षण करवाया है।
मुख्यमंत्री की सभा एक सितम्बर को दस बजे रामलीला मैदान में होगी। बाद में वे सीकर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगी। सुमेधानंद सरस्वती, सांसद, सीकर
-