
रींगस। नगर पालिका चुनावा के पहले दिन पालिका परिसर में लोगों की खासी गहमागहमी रही। जिनमें सर्वाधिक भीड गृहकर जमा करवाने वालो की रही। पहले दिन दो उमिदवारो ने नामांकन दाखिल किया जिनमें पहला आवेदन निर्दलिय उमिदवार वार्ड न 12 के अमित शर्मा ने किया वही दूसरा आवेदन वार्ड न 21 के कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी विष्णु गंगावत ने किया। इससे पहले गंगावत अपने समर्थको के साथ आमली वाले बालाजी गये तथा वहां धोक लगाने के बाद सीधे कार्यकर्ताओ के साथ नगर पालिका पहुंचकर के अपना पर्चा भरा। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष कैलाष पारिक, स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी, हरिषंकर राजोरिया, रामस्वरूप अग्रवाल, सतीष खेमका, राजेन्द्र दम्बीवाल, लोकेष शर्मा, श्रवण शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।