सीकर:कुख्यात अपराधी राजू ठेहठ के भाई और शातिर अपराधी ओमप्रकाश उर्फ जीवण ठेहठ को उसके एक अन्य साथी जगदीश उर्फ जेपी के साथ गिरफ्तार कर सीकर पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल की है .दोनों अपराधियों को बाडियाबास में मनोहर लाल मीणा के घर से सूचना मिलने पर पुलिस ने भारी दलबल के साथ धरदबोचा.
देर रात एस.पी.अखिलेश कुमार ने संवाददाताओं को कार्यवाही का ब्यौरा दिया.उन्होंने ने बताया कि ओमप्रकाश उर्फ जीवन के खिलाफ 11 मुकदमें दर्ज है.जिनमें बीकानेर जेल में बलवीर बानूडा की हत्या में शामिल होना भी है,दूसरे अपराधी जगदीश भी इसी मामले वांछित है.पुलिस ने दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किये.कार्यवाही के दौरान मकान मालिक मनोहर नहीं था.पुलिस दोनों अपराधियों से कड़ी पूछताछ करेगी तो कई राज खुलने की संभावना है.कुल मिलाकर सीकर पुलिस के बडी कामयाबी हाथ लगी है.
देर रात एस.पी.अखिलेश कुमार ने संवाददाताओं को कार्यवाही का ब्यौरा दिया.उन्होंने ने बताया कि ओमप्रकाश उर्फ जीवन के खिलाफ 11 मुकदमें दर्ज है.जिनमें बीकानेर जेल में बलवीर बानूडा की हत्या में शामिल होना भी है,दूसरे अपराधी जगदीश भी इसी मामले वांछित है.पुलिस ने दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किये.कार्यवाही के दौरान मकान मालिक मनोहर नहीं था.पुलिस दोनों अपराधियों से कड़ी पूछताछ करेगी तो कई राज खुलने की संभावना है.कुल मिलाकर सीकर पुलिस के बडी कामयाबी हाथ लगी है.