अध्यापको की कमी को लेकर, छात्रो ने जड़ा ताला, लगाया जाम

डग : राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा के छात्र छात्राओं द्वारा षिक्षको के रिक्त पदो के चलते विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया, और डग सुकेत मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया उक्त विद्यालय में इन दिनो अध्यापको की कमी से छात्रों के भविश्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है लगातार छात्रो द्वारा आंदोलन किए जाने के बाद भी सरकार के कानो में जूं तक नही रेंगी ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस और कोई कदम उठाया गया, लगातार छात्रों की पढाई बाधित होने से छात्रो को भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है,

वही आंदोलन के दौरान सुबह से ही छात्रों ने स्कूल का ताला जड दिया वही डग सुकेत मेगा हाईवे पर जाम लगाने से सेकडो की संख्या में वाहनो की कतारे नजर आने लगी आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया जिसके चलते यात्रियों को काफी परेषानियांे का सामना करना पड़ा काफी देर बाद प्रषासनिक अधिकारी, व जनप्रतिनिधी षीतल जैन के अथक प्रयास के बाद छात्रों को समझाईष के बाद आवागमन खुलवाया । प्रषासनिक अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से बात कर एक षिक्षक लगाया जानकारी के अनुसार वो भी एक माह के लिए जो व्यवस्थार्थ कार्य करेगा जिससे छात्र व ग्रामीण संतुश्ट नही हुए, उसी दौरान विधायक का भी धेराव कर षिक्षक लगाने की मांग की ।