रींगस। रोटरी क्लब का चार्टर प्रेजेटेंशन व सम्मान समारोह गुरूवार को रामानन्द पाठशाला में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल अनिल अग्रवाल, डाॅ. जीएल राठी, डाॅ. बलवंत सिंह चिराना, डाॅ. नरेष माहेष्वरी, स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी रहे। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 15-16 के लिये हरिप्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, डाॅ. अजय सक्सैना को सचिव नियुक्त किया गया तथा शपथ दिलाई गई।
क्लब में नये जुडे सदस्यो को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा शपथ दिलाई गई। रोटरी क्लब को विशेष सहयोग प्रदान करने वाले डाॅ. राजीव सक्सैना, डाॅ. गौरव परिहार, पीएस राजपुत, ईष्वरलाल मेहरचन्दानी, डाॅ. अरविन्द सिंह, स्काउट सचिव विष्ण जोषी, श्याम सुन्दर सोनी, सीसीए स्कूल प्रधानाचार्या कविता सक्सैना सहित अनेक लोगो को सम्मानित किया गया।