सीकर बंद सफल, रहा व्यापक असर

सीकर । खुडी सरपंच की हत्या के आरोपितो कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर करवाया गया सीकर बंद सफल रहा। बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही शहर की सडको पर सन्नाटा देखने को मिला। गांवो से
गाडियों में सवार होकर आये लोगो ने बाजार बंद करवाये तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर के नारेबाजी की।
आंदोलकारीयों व दुकानकारों के बीच हलकी झड़प भी हुई ।