
रींगस। राजकीय सी. सै. स्कूल के खेल मैदान पर चल रही साठ वी राज्यस्तरीय 19 वर्ष आयुवर्ग छात्रा हाॅकी प्रतियोगिता को शुक्रवार को समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष झाबर सिंह खर्रा, विधायक प्रेम सिंह बाजोर, रतन लाल जलधारी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कैलाष पारीक ने की। प्रतियोगिता में प्रदेषभर के 22 जिलो की टीमे भाग ले रही है।

प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच जोधपुर व पाली तथा हनुमानगढ व डूगरपुर के बीच खेले गये जिनमें जोधपुर व हनुमानगढ की टीमें विजोता रही।