रींगस। उतर प्रष्चिम रेलवे की डीआरएम अंजली गोयल ने सोमवार को रींगस रेलवे स्टेषन का दौरा किया तथा स्टेषन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा अधिकारीयो व कर्मचारीयो रेलवे स्टेषन परिसर में साफ सफाई रखने के दिषा निर्देष दिये। गोयल ने प्लेट फाॅर्म, रेस्ट हाउस, शोचालयो का निरीक्षण भी किया। गोयल फ्रेट कोरीडोर के निर्माण नक्षा मंगवाकर के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली तथा आवष्यक दिषा र्निदेष दिये।
