कार्य न करने पर आरओबी कम्पनी के अधिकारीयो को लगाई फटकार
रींगस। सीकर जिला कलेक्टर एलएन सोनी व सीकर एस पी अखिलेष कुमार ने गुरूवार को रींगस कस्बे का दौरा करके आगामी खाटू मैले की तैयारीयो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने आरओबी का निमाण कर रही कम्पनी के अधिकारीयो को निर्देष के बाद भी कार्य न करने पर फटकार लगायी तथा दो दिन में सड़क के किनारे पडे सामान को हटान, सड़क को दुरस्त करवाने व पुलिया का दोनो और सर्विस रोडो का निर्माण करने के लिये कहां। जिला कलेक्टर ने अस्पताल चैराहा, खाटू मोड, रेलवे स्टेषन बाजार, बिकानेर बस स्टेण्ड आदि स्थानो पर व्यापारीयो के द्वारा किया गया कच्चा व पक्का अतिक्रमण हटाने के लिये ईओ नगेन्द्र सिंह को निर्देष दिये। निरिक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष कैलाष पारीक ने जिला कलेक्टर व एसपी को मैले के दौरान आने वाली समस्याओ के बारे में अवगत करवाया।
.....................
दुकानो के सटर तक हटेगा अतिक्रमण

...................
दुकान के बाहर सामान रखा तो पालिका करेगी जब्त
एस पी व कलेक्टर ने दुकानदारो के द्वारा सड़क पर सामान रखकर के अतिक्रिमण रकने वालो के प्रति पालिका प्रषासन को शख्ती बरतने के लिये कहा है तथा दुकाने के बाहर रखे सामान को बिना सूचना के जब्त करने के लिये कहा है। दुकानो के आगे हो रहे अतिक्रमण के कारण आम लोगो को भी निकलने में परेषानी का समाना करना पड़ रहा है।
.................