KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

हाईवे के निर्माण में बाधा बन रही 9 दुकानो को किया धवस्त

 

रींगस। कस्बे के मिल तिराहा स्टेण्ड पर प्रषासन ने हाईवे की सर्विस रोड के निर्माण में बाधा बन रही 9 पक्की दुकानो को प्रषासन ने शनिवार को जेसीबी की सहाता से धवस्त कर दिया। इन दुकानो के कारण लम्बे समय से हाईवे की सर्विस रोड के निर्माण का कार्य अधूरा चल रहा है। इन दुकानो के मालिको को मुआवजा मिलने के बाद पालिका प्रषासन के द्वारा कब्जा हटाने के लिए कई बार र्निदेष दिये गये मगर किसी ने भी अपनी कब्जा नही हटाया। प्रषासन ने शनिवार को सुबह कार्यकाही करते हुये सभी दुकानो को ध्वस्त कर दिया तथा जगह का कब्जा एनएचआई को सौप दिया।
 कार्यवाही के दौरान श्रीमाधोपुर तहसीलदार सुमन देवी, खण्डेला एसडीएम राजवीर चैधरी, रींगस सीओ तेजपाल सिंह, ईओ नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान  हाईवे पर स्थ्ति होटलो के बाहर अवैध रूप से टिन सैड व भट्टीया लगाकर के किये गये अतिक्रमण को भी पालिका के द्वारा हटाया गया।

लोगो ने किया कार्यवाही का समर्थन
मिल तिराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का कस्बे के लोगो व व्यापारीयो ने समर्थन किया तथा मिल तिराहे पर स्थाई बस स्टेण्ड के लिए जगह निकलने पर खुसी जताई। लोगो का कहना था कि मिल तिराहे पर बस स्टेण्ड के अभाव में लोगों को सड़क के किराने खडे होना पडता है जिसके चलते कई बार  हादसे हो चुके है।
..................
अतिक्रमण मुक्त स्थान पर बनेगा स्थाई बस स्टेण्ड

मिल तिराहे पर हटाये गये अतिक्रमण के स्थान को लेकर पालिका अध्यक्ष कैलाष पारीक व ईओ नगेन्द्र सिंह ने बताया कि यहां पर स्थाई बस स्टेण्ड बनाया जा रहा है। जहां पर लोगो के बैठने के लिए सभी सुविधाएं मुहया करवायी जायेगी। बस स्टेण्ड के निर्माण को लेकर के एसपी अखिलेष कुमार व जिला कलेक्टर एल एन सोनी ने पालिका को स्थान चिन्हित करवाया तथा खाटूष्यामजी मेले के दौरान ही बस स्टेण्ड का निर्माण करवाने के लिए आदेष दिये।


www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.