मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया बजट पेश
जयपुर। सीएम वसुंधरा राजे ने निम्न मध्य वर्ग और निम्न वर्ग का बजट में खास खयाल रखा है। 10 हजार रुपए पर नाइट से ज्यादा किराये वाले लग्जरी होटल्स पर वैट 2 प्रतिशत बढ़ा दिया है। माचिस, कपूर, केरोसीन, सत्तू, खाकरा वैट मुक्त किया।
10 लाख के एजुकेशन लोन पर स्टांप ड्यूटी समाप्त, संपत्ति के रजिस्ट्रेशन में छूट
– राजस्व घाटा 8800 करोड़ रहने का अनुमान
– सीएम राजे ने कहा-करों में लगभग 325 करोड़ की राहत दी
– बड़े उद्योगों को लोन लेने पर टैक्स में छूट दी जाएगी
–स्टांप ड्यूटी में रियायत
– जिन होटलों का एक दिन का किराया 10,000 रुपए से अधिक है, उन्हे लग्जरी टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है।
– सेमी स्टिच गार्मेंट महंगे, होटल में ठहरना महंगा
– सेमी स्टिच गार्मेंट महंगे, होटल में ठहरना महंगा
– सभी प्रकार की सिगरेट पर कर बढ़ा
– कम्प्यूटर से जुड़े सामान सस्ता होगा
– इलेकेट्रोनिक सामान भी सस्ता होगा
– आचार, प्लास्टिक सामान, पैन ड्राइव सस्ते होंगे
– माचिस, टाइल्स, कपूर, लेदर शूज पर वैट घटा
– मेमोरी कॉर्ड, हेल्थ और फिटनेस पर टैक्स में छूट
– यॉर्न पर टैक्स 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है।
टैक्स अनाउंसमेंट
–टेक्सटाइल सेक्टर को राहत
– लग्जरी टैक्स में संशोधन का प्रस्ताव
– आयातित माल पर 5.5 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव
– ई कॉमर्स पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमों में संसोधन. 5-5 की दर से कर आरोपित
– ई ट्रांजिक्ट पास दिए जाएंगे
– इलेक्ट्रिक ड्यूटी टैक्स में संशोधन का प्रस्ताव
– 5000 छोटे डीलर्स को डिजिटल साइन की सुविधा
– टैक्स प्रोसेस को बेहतर बनाने में राजस्थान तीसरे स्थान पर,
– टैक्स से जुड़ी सेवाएं ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के जरिए मिलेंगी
– वैट नियमों में संसोधन और किया जाएगा सरलीकरण
– डीलर्स की समस्याओं का निकाला जाएगा समाधान
– डीलर्स को ऑनलाइन मिलेगा रिफंड