
रींगस। जिस घर में सुबह तक नयी नवेली दुल्हनो के आने का इंतजार घर पर सभी सदस्य नाच गान करके कर रहे थे। अचानक ही हादसे की खबर घर पर पहूंचते ही घर में कोहराम मच गया तथा सारी की सारी खुषीयां गम में तबदील हो गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मण्ढा चैराहे के पास शुक्रवार को हुये सड़क हादसे में एक ही परिवार के सदस्यो की छ बेटीयां हादसे का षिकार हो गयी।


जानकारी के अनुसार कालाडेरा के गुढासुरजान ग्राम पंचायत के बीलपुर निवासी सुगनचन्द के पुत्र रूपनारायण की शादी थी जिसकी बारात गुरूवार को सीकर गयी थी। शादि में शामिल होने के बाद शुक्रवार को परिवार की लडकीयां एक जीप में सवार होकर के दुल्हा दुल्हन के साथ साथ वापस लोट रही थी। मण्ढा चैराहे के पास जीप सड़क के किनारे पत्थरो से भरे ट्रक्टर ट्राली से टकरा गयी। हादसे के बाद मोके पर कोहराम मच गया।
आस पास के लोगो ने जीप में सवार सभी लोगो को बाहर निकाला तथा अस्पताल पहूचंाया। हादसे में दो लडकीयो ने मोके पर ही दम तोड दिया तथा चार अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। हादसे में गढा सुरजान निवासी कोमल पुत्री बनवारी, कोमल पुत्री श्रवण लाल, ज्योती पुत्री दामोदर , ललीता पुत्री सुगनचन्द, जयपुर नया खेडा निवासी साक्षी पुत्री मुकेष व रामपुरा निवासी वर्षा पुत्री कालूराम की हादसे में मौत हो गयी।
तथा कार चालक के अलावा दस अन्य लड़कीया घायल हो गयी सभी घायलो को पलसाना सीएचसी में भिजवाया जहां हालत गम्भीर होने पर सभी को सीकर जयपुर रैफर कर दिया गया।
मृतको में से दो लड़कीयो के शवो को रींगस सीएचीसी में रखवाया गये शवो का परीजनो के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर के परीजनो को सौप दिया।