कार टेंकर भिड़त में एक कि मौत तीन घायल
काजला की ढाणी के पास हुआ हादसा

श्रीमाधोपुर थाना ईलाके के काजला की ढाणी के पास एक तेल टेंकर चालक द्वारा अचानक टेंकर को घुमा दिने से कार टेंकर में भिड़त हो गयी। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गये जिन्हे रींगस सीएचसी में ईलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सको ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा राजेष व मनोज को हालत गम्भीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। मृतक की परीजनो के आने के बाद ही षिनाखत हो पायेगी।