KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

जिला पुलिस अधिक्षक ने ली सीएलजी बैठक

जिला पुलिस अधिक्षक ने ली सीएलजी बैठक
डग : पुलिस थाना डग परिसर में बुधवार को जिला पुलिस अधिक्षक राजेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक ली, सीएलजी बैठक में एसपी ने उपस्थित कस्बे के सीएलजी सदस्य, गणमान्य नागरिको से रूबरू होते हुए कस्बे व क्षैत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी चाही वही उपस्थित नागरिको ने जुआं, सटट्ा, स्मैक, का क्षैत्र मेें कम होने को लेकर पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया, जिला पुलिस अधिक्षक ने सभी सीएलजी सदस्यों को आष्वस्त कर कहा कि पुलिस हमेषा अपराधो पर नियत्रंण करेगी तथा सामाजिक बुराईयों को खत्म करने के लिए आप हमारा सहयोग करें तभी अपराधियों में भय तथा पुलिस के प्रति आमजन में विष्वास रहेगा ।
सीएलजी सदस्य सुभाश वैद ने डग सुकेत मेगा हाईवे पर डग कस्बे समीप लगे टोल नाके पर कायावर्णेष्वर महादेव मंदिर क्यासरा जाने वाले श्रद्धालुओं को लगने वाले आर्थिक नुकसान होगा जिसको लेकर सिंह ने कहा कि टोल को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ।
पुलिस अधिक्षक ने कहा कि बिना हेलमेट के यात्रा ना करें, साथ ही पुलिस कर्मीयों को कहा कि हेलमेट पहन कर अपने बीट में जाए, वही सडक सुरक्षा, यातायात,  षराब पीकर गाडी चलाना एवं एमएक्ट की कार्यवाही करने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक एमएक्ट की कार्यवाहीयां नही होगी तब तक क्षैत्र में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुदृढ नही हो सकती साथ ही पुलिस कार्यवाही करने पर लिहाज ना करे यदि लिहाज करती है तो अपने साथ साथ सामने वाले का भी नुकसान करेगें ।
सीएलजी बैठक में पुलिस उपाधिक्षक वैभव षर्मा, थानाधिकारी डग लवकुमार तिवारी, राजेन्द्रसिंह परिहार सरपंच डग, ईरुफान मुल्तानी उपसरपंच डग, प्रभुलाल षर्मा, राजेन्द्र जैन, सुनिल व्यास, बषीर अली, रफीक अली सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.