
खाटूश्यामजी ३०मार्च। जिला कलेक्टर एल एन सोनी ने अथक प्रयास व औचक निरीक्षण का खाटूश्यामजी के राजकीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई असर नहीं पडा।जिला कलेक्टर ने मंगलवार को सीकर जिले में १७० अस्पतालों का निरीक्षण करवा कर हालात का जायजा लिया लेकिन बुधवार को ही स्थानिय अस्पताल में चिकित्सकों के इंतजार में मरीज भटकते रहे।

सुबह ९.३६ बजे तक अस्पताल चिकित्सा प्रभारी ब्रजमोहन बाजिया सहित सभी डाक्टर सीट से नदारद रहे और मरीज उनका आने का इन्तजार करते रहे।अस्पताल में आनेवाले मरीजों का कहना था कि यह स्थिति हमेशा यही रहती है।