KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

आस्था की डोर चली श्याम की ओर

खबर - सीताराम मीणा / प्रदीप कुमार सैनी 
परवान चढऩे लगा बाबा श्याम का मेला 

खाटूश्यामजी/ दांतारामगढ़ । बाबा श्याम का मेला परवान चढने लगा है। बुधवार को अष्टमी से बड़ी संख्या में श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे है। चारों ओर बाबा श्याम के जयकारें गूंज रहे है वहीं बाबा श्याम के दरबार में आनें वाले हर मार्ग पर आस्था का सैलाब दिखाई दे रहा है। सभी मार्ग रंग बिरंगे निशानों से रंगे है वहीं रींगस से लेकर खाटूधाम तक श्याम भक्तों का रैला चल रहा हैं। मुख पर बाबा श्याम के जयकारें लगाते हुए श्याम भक्त बाबा के दरबार की ओर बढ़ रहे हैं। महिला पुरूष तो बच्चों के साथ वृद्ध भी बाबा श्याम की हाजिरी लगानें खाटूधाम पहंच रहे हैं। 

पेट पलायन की कशक- श्याम भक्तों को बाबा का दिदार तो हो रहा है लेकिन अनेक श्याम भक्तों के पेटपलायन की कसक मन में ही रह रही है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन व मंदिर कमेटी ने इस बार पेट पलायन की व्यवस्था बंद कर रखी हैं। जिसके कारण श्रद्धालुओं के मन पेटपलायन की कसक मन मे ही रह रही हैं। 
दुल्हन की तरह सजी खाटूनगरी- 
श्याम के मेलें में खाटूनगरी दुल्हन ही तरह सजी है। लखदातार के मेलें को लेकर खाटधाम की होटलें, धर्मशालाएं, दुकानें व अनेक मकानों को विद्युत रोशनी से सजाया गया हैं वहीं श्याम मंदिर आकर्षक रोशनी से नहाया हुआ हैं। रींगस से लेकर खाटूधाम तक रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई हैं। 

डी.जे. बंद होनें से मिला सुकून- 
बाबा श्याम के दरबार में इस बार तेज आवाज में बजनें वाले डीजे पर पूर्णतया पांबदी लगाई गई हैं। डीजे बंद होनें के कारण श्याम भक्तों के साथ यहां के लोग भी शांति व सुकून महसूस कर रहे हैं। रींगस से लेकर खाटू के साथ ही अन्य मार्गो पर पदयात्राओं के साथस डीजे नहीं होनें से अनावश्यक कोलाहल नहीं हो रहा है। इसी के साथ धर्मशालाओं व सीडी की दुकानों पर भी धीमी आवाज में भजन चलनें से श्रद्धालु मीठे भजनों का आनन्द ले रहे हैं। 

भण्डारों की सेवाओं से हुए अभिभूत- 
रींगस से लेकर खाटूधाम तक पग पग पर लगे भण्डारों में श्याम भक्तों की सेवा एवं आवभगत की जा रही हैं। जो देखते ही बनती हैं। पैदल आनें वाले श्रद्धालुओं के पांवो के छालों को धोनें की बात हो या फिर गर्म पानी से हाथ पैरों की मालिस से उनकी थकान को दूर किया जाना हो इसी के साथ मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था भी जगह जगह की गई हैं।
www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.