खबर - सीताराम मीणा / प्रदीप कुमार सैनी
परवान चढऩे लगा बाबा श्याम का मेला

पेट पलायन की कशक- श्याम भक्तों को बाबा का दिदार तो हो रहा है लेकिन अनेक श्याम भक्तों के पेटपलायन की कसक मन में ही रह रही है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन व मंदिर कमेटी ने इस बार पेट पलायन की व्यवस्था बंद कर रखी हैं। जिसके कारण श्रद्धालुओं के मन पेटपलायन की कसक मन मे ही रह रही हैं।
दुल्हन की तरह सजी खाटूनगरी-

डी.जे. बंद होनें से मिला सुकून-
बाबा श्याम के दरबार में इस बार तेज आवाज में बजनें वाले डीजे पर पूर्णतया पांबदी लगाई गई हैं। डीजे बंद होनें के कारण श्याम भक्तों के साथ यहां के लोग भी शांति व सुकून महसूस कर रहे हैं। रींगस से लेकर खाटू के साथ ही अन्य मार्गो पर पदयात्राओं के साथस डीजे नहीं होनें से अनावश्यक कोलाहल नहीं हो रहा है। इसी के साथ धर्मशालाओं व सीडी की दुकानों पर भी धीमी आवाज में भजन चलनें से श्रद्धालु मीठे भजनों का आनन्द ले रहे हैं।
भण्डारों की सेवाओं से हुए अभिभूत-
रींगस से लेकर खाटूधाम तक पग पग पर लगे भण्डारों में श्याम भक्तों की सेवा एवं आवभगत की जा रही हैं। जो देखते ही बनती हैं। पैदल आनें वाले श्रद्धालुओं के पांवो के छालों को धोनें की बात हो या फिर गर्म पानी से हाथ पैरों की मालिस से उनकी थकान को दूर किया जाना हो इसी के साथ मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था भी जगह जगह की गई हैं।