खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़ (सीकर),. श्याम सरकार के लक्खी मेले पर निशान
पदयात्रियो का जत्था दांता कस्बे से रवाना होकर गाजे बाजे व डीजे के साथ
खाटू पहुंचा व बाबा श्याम के दरबार में निशान अर्पित किए ,जानकारी के अनुसार गुरुवार को गाजे बाजे व डीजे के साथ श्याम
धणी की झांकियो सहित दांता के खेड़ापति बालाजी धाम से निशान पदयात्री अपने
हाथों में श्याम सरकार के सुंदर सतरंगी निशान लेकर मधुर संगीत में भजनों पर
नाचते गाते खाटू नगरी पहुंचे और श्रद्धा के साथ निशान अर्पण करते हुए धोक
लगाई l रास्ते में पद यात्रियों के लिए चाय नाश्ते की नि:शुल्क व्यवस्था भी
की गई थी l पदयात्रा में कस्बे व आस पास के महिला व पुरूषों सहित बच्चे भी
हाथों में निशान लेकर शामिल हुए l
