
रींगस।रोटरी क्लब के द्वारा महिला कौषल उन्न्यन कार्यक्रम के अंर्तगत 45 दिवसीय निशुल्क सिलाई प्रषिक्षण षिविर का शुभारम्भ कस्बे की रामानन्द पाठषाला में किया गया। षिविर का उदघाटन रोटरी क्लब के सहायक प्रांतपाल गिरीराज क्याल, पुरूषोंतम बजरंगलाल, ने फीता काटकर के किया।

क्लब के अध्यक्ष हरिप्रसाद गुप्ता ने बताया कि षिविर में महिलाओं को नि। क्लब के अध्यक्ष हरिप्रसाद गुप्ता ने बताया कि षिविर में महिलाओं को निषुल्क सिलाई प्रषिक्षण दिया जायेगा।षिविर में चयनित 10 महिलाओ को 45 दिन तक प्रषिक्षण दिया जायेगा प्रषिक्षण सम्पन्न होने के बाद अन्य 10 महिलाओ को प्रषिक्षण दिया जायेगा।