KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सनातनधर्म की परिभाषा गाय हैं-महाराज दिनेश गिरी

  
सरकार के आदेश से होती हैं गौ हत्या
खाटूश्यामजी04अप्रेल। हजारों साल पहले सनातन धर्म की परिभाषा गाय थी वो आज भी हो सकती हैं अगर देश में घर-धर गाय की पूजा हो यह बात श्री किसान गौ शाला रजि. अलोदा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा समिति के महन्त दिनेश गिरी महाराज ने गौ सेवकों को अपने सम्बोधन में कहते हुए आगे कहा कि जिस घर में गाय माता होती हैं उस घर में ब्रहम्मा,विष्णु और महेश वास करते हैं ओर किसी देवता को पूज ने की आवश्यक्ता ही नहीं।यह देश की पहली गौ शाला हैं जिसका संचालन यहा की महिला सरपंच और गौशाला की अध्यक्ष संजू देवी चौधरी कर रही हैं
 इन के सांनिध्य में गौ सेवा बहतर होगी।बडे दु:ख की बात हैं कि हमारे देश में गायों की हत्या भी सरकार के आदेश से हो रहीं हैं।अपनी पीड़ा व्यक्त करते कहा कि गौ पर हो रहे इस हत्याचार के विरूध १९६६ में देश में सन्तों द्वारा बडा आन्दोलन किया गया था अब उस आन्दोलन को ५०वर्ष हो गए हैं।मगर १९४७ से लेकर २०१६ तक भी आज वही परिस्थितियां हैं उन में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।वहीं वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ प्रसाद मर्मी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान वातावरण में जो दसा दुर्बलता गौ माताओं की हो रहीं हैं इन विशमï् परिस्थितियों में हम गौ की संरक्षण के लिए संकल्प ले की गायों पर हत्याचार नहीं हो ने दे।जहां गौ माता रहती हैं उस घर में मंदिर की जरूरत नहीं होती हैं उस घर में सभी देवता रहते हैं।
हरीप्रसाद शर्मा ने किसान गौशाला समिति के इतिहास पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते अलोदा सरपंच संजू चौधरी अध्यक्ष किसान गौशाला अलोदा ने कहा कि गौ माता की सेवा करने से जीवन सफल हो जाता हैं और साथ ही परिवार का भी साथ साथ उधार हो जाता हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का जिनमें ओमप्रकाश हरनाथका अध्यक्ष किसान गौ सेवा समिति खाटूधाम,महावीर प्रसाद शर्मा सचिव गौ सेवा समिति खाटू,मंजू देवी पंचायत समिति सदस्य,सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल सिंहमार लाडपुर,मुलचन्द मावलिया निदेशक बन्धु स्कूल,पुष्पा कंवर,सीताराम शर्मा उपाध्यक्ष गौ सेवा समिति,भागीरथ बिजारणियां सचिव गौ सेवा समिति आदि का पुष्प हार पहनाकर गौ माता का प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया।अन्त में समिति के सदस्य बलवीर सिंह ने सभी अतिथियों व आमजन दानदाताओं का आभार प्रगट किया।कार्यक्रम का संचालन संस्कृत स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक फूलाराम भादू ने किया।
2लाख80हजार का दान:-
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के और आस पास क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने दिल खोल कर गौ माता की सेवा के लिए दान दिया।जिन में डॉ.रामकंवार कादियान ने ५१ हजार,श्रवण कुमार काटवा,सरपंच संजूदेवी ने अपने क्षेत्र से १ लाख का और १ लखा २९ हजार का चन्दा उपस्थि गो सेवा करने वाले भकतों ने दिया।इसके उपरान्त महंत दिनेश गिरी ने गौशाला की गायों को हरा चारा डाल गो सेवकों को सेवा का माध्यम बताया।
www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.