
देश भर से आए मषहुर कव्वाल पार्टियों ने अपने अपने सुफियाना कलाम के रंगो से महफील को सुफियाना रंगो के रंग दिया श्रोताओं को मदमस्त कर झुमने पर मजबूर कर दिया । उर्स में बाहर से आए कव्वालो ने अपने अपने कलाम पेष करे, वही पगडीबंद कव्वाल सरफराज अनवर साबरी ने ‘‘मेरा उनके गुलामो में नाम आ गया’’ व जुनैद सुल्तानी बदायु उत्तर प्रदेष ने ‘‘मेरा ईमान नबी है’’ सहित कई कलाम, नात, निस्बत पेष किए
कयय्ुम कादर खान सदर उर्स कमेटी ने बताया कि 3 अप्रेल को नई दिल्ली से आए षबाब दानिष साबरी अपनी कव्वाली पेष करेंगें देर रात्री तक कव्वालीयों का दौर चलता रहेगा वही नमाज के बाद रस्मोरिवाज के साथ कुल की रस्म अदा की जाएगी ।