KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

स्वच्छ भारत है यहां बेमानी, गंदगी में जीने को है मजबूर, मंडराता है संक्रमण का खतरा



रींगस। नगरपालिका प्रशासन द्वारा जहां एक ओर पूरे कस्बे में स्वच्छता को लेकर के अभियान चलाए जा रहे है वही दूसरी और कस्बे के वार्ड आठ में न्यायालय के पास रहने वाले लोग हर वक्त गंदगी व संक्रमण के साये में जीवन जीने को मजबूर ह,ै वजह है स्वंय नगरपालिका द्वारा डाले जाने वाला कचरा। पालिका द्वारा पूरे कस्बे की सफाई के बाद उठने वाले कचरे को न्यायालय के पास आनासागर जोहडी में डाला जाता है जिससे आनासागर के आस पास रहने वाले लोगों को हर वक्त गंदगी के कारण फैलने वाले संक्रमण व बदबू से जुझना पड़ता है। पालिका के अलावा भी अन्य लोग भी चकरा डालने में कोई कसर नहीं छोडते है तथा मृत पशु पक्षियों को डाल जाते है जिनके अवशेष लेकर दिनभर आवारा कुते लोगों के घरों के बाहर घूमते है। वार्ड पार्षद अखिलेश भातरा द्वारा समस्या से कई बार पालिका बोर्ड को अवगत करवाया गया है लेकिन पालिका के द्वारा अभी तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

100 कदम पर है न्यायालय फिर भी नहीं देता कोई ध्यान
आनासागर से सौ कदम की दूरी पर रींगस न्यायालय व दो शिक्षण संस्थाये है। तीनों जगह रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। लेकिन समस्या को प्रशासन के द्वारा फिर भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। गंदगी के कारण स्कूलों में पढने वाले छोटे बच्चों को भजने में भी परिजनों को हर वक्त बच्चों के स्वास्थ्य की चितां सताती ही।

पहले तीज त्यौहार पर लगते थे मेले अब है गंदगी के टीले
आनासार के कुऐं से पहले गांव पानी पीता था तथा यहीं पर गणगौर व तीज का मेला लगता था । भगवान गोपीनाथ राजा भी जल विहार के लिए आते थे लेकिन समय की करवट के साथ आना सागर कचरे की कब्रगाह बन गया। लोगों का यहां आना तो दूर की बात गंदगी के कारण इधर से गुजरना भी दूभर है। पूरे कस्बे का गंदा पानी आनासागर में आता है जो बिमारियों को न्योता देता है ।

इनका कहना

वार्ड में फेली कचरे की समस्या का मुद्दा कई बार पालिका की बोर्ड बैठक में उठाया गया है लेकिन पालिका की उदासीनता के चलते समस्या ज्यों की त्यों ही बनी है। वार्ड में कचरे के कारण भयंकर प्रदूषण फैला हुआ है। अखिलेश भातरा, वार्ड पार्षद, वार्ड 8 नगरपालिका रींगस







आनासागर में नगर पालिका के गंदे कचरे को जलाया जाता है, जिससे पूरे वार्ड में बदबू व प्रदूषण फैलता है। हर वक्त बिमारियों को अंदेशा बना रहता है। सरोज देवी, वार्ड वासी









आनासागर में लोगे मृत पशुपक्षियों को डालते है जिन्हे दिनभर आवारा कुते मुह में लेकर घूमते। आवारा कुत्तो के कारण बच्चो की जान का खतरा बना रहता है। पूजा देवी वार्ड वासी




आनासागर की गंदगी के कारण मेहमानों को घर बुलाने में भी शर्म महसूस करनी पड़ती है लोग को मजबूरन शादी विवाह भी कॉलोनी के बाहर करने पड़ते है। रमेश बुटोलिया वार्ड वासी

www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.