रींगस। टिफिन सेंटर की आड़ में चोरी करने के आरोप गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हे जेल भेज दिया गया। एएसआई हीरालाल ने बताया कि गोपालपुरा थोई निवासी सुभाष पुत्र फूलचन्द जाट व सिमारला कोटडी निवासी दीपचन्द पुत्र सुरेश मीणा पिछले दो माह से फरार चल रहे थे, जिन्हे पुलिस ने 20 नवम्बर को हरमाडा ईलाके के लोहा मण्डी से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों कि निशान देही पर पुलिस को कस्बे के वार्ड 11 से सुरेश कुमावत की दुकान से चुराये गये दो प्लास्टिक कुलर व एक पानी की मोटर बरामद हुई है।
चोरी के आरोपियों को भेजा जेल
रींगस। टिफिन सेंटर की आड़ में चोरी करने के आरोप गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हे जेल भेज दिया गया। एएसआई हीरालाल ने बताया कि गोपालपुरा थोई निवासी सुभाष पुत्र फूलचन्द जाट व सिमारला कोटडी निवासी दीपचन्द पुत्र सुरेश मीणा पिछले दो माह से फरार चल रहे थे, जिन्हे पुलिस ने 20 नवम्बर को हरमाडा ईलाके के लोहा मण्डी से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों कि निशान देही पर पुलिस को कस्बे के वार्ड 11 से सुरेश कुमावत की दुकान से चुराये गये दो प्लास्टिक कुलर व एक पानी की मोटर बरामद हुई है।