
दांतारामगढ़ (सीकर), 10 जनवरी। राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल में उपविजेता रही राजस्थान महिला फुटबाल टीम का मंगलवार को दांता के महर्षि परशुराम महाविद्यालय में स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के निदेशक सुरेश शर्मा व प्राचार्य बालमुकुन्द दीक्षित ने छात्रा खिलाडियों को अपनी ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। फुटबाल की महिला खिलाड़ियों ने हाल ही छतीसगढ़ के रायपुर में तीन जनवरी से आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर फाईनल मुकाबलें तक पहुंची लेकिन फाईनल मुकाबला मेजबान टीम ने जीत लिया।
फुटबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में
शामिल टीम में राजस्थान की 16 महिला खिलाड़ी शामिल हुई जिनमें से 13 छात्राएं दांता के महर्षि परशुराम पीजी महाविद्यालय की थी। रायपुर के जगदगुरू शंकराचार्य विश्वविद्यालय में आयाजित चार दिवसीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता में कोच नन्दलाल वर्मा एवं पीएल कटारिया के नेतृत्व में शामिल हुई थी।