रींगस। वेदांता स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के अन्तर्गत सोमवार को चौथे दिन स्वयंसेविकाओं ने सेठ सूरजमल सतभाई रा उ प्रा विद्यालय के खेल मैदान में गहन सफाई अभियान चलाया। प्रभारी डॉ. सोहनलाल शर्मा ने बताया कि छात्राओं ने पॉलीथीन, कचरा, सूखी घास हटाकर साफ सफाई की। प्राचार्या डॉ. अल्का सक्सेना ने छात्राओं को सफाई हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि घर के आसपास सफाई रहेगी तभी देश स्वच्छ बन सकता है। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं को महिला एंव बाल कुपोषण विषय पर सोनम मारोठिया द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर सचिव एसएन पारीक सुमन जाट, सुशीला चौधरी, नीतू शर्मा एंव योगेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।