KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

गणतंत्र दिवस धूमधाम और उल्लास से मनाया


प्रदीप गोतम, छीपाबडौद व आस पास के सरकारी और निजी संस्थानो पर गणतंत्र दिवस  गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया  मुख्य समारोह मंडी परिसर में उप खण्ड अधिकारी  हीरालाल वर्मा  ने ध्वजारोहण कर नागरिको को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया ओर शोच मुक्त भारत प्रधानमंत्री बीमा योजना समेत अनेक जानकारी दी यहाँ परेड, व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों  ने सभी का मन मोह लिया समारोह की अध्यक्षता कर रहे सरपंच गजेंद्र जैन ने भी नागरिकों को 68 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान की संस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए विकास व समृद्धि और स्वच्छ भारत का संदेश दिया। सरपंच जैन ने बताया कि छीपाबडौद कस्बे को खुले में शौच से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ छीपाबडौद बनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है हर घर ने बनेगे शौचालय और नागरिकों से अपील की हर घर में  शौचालय बनाये और उसका उपयोग करे गो माता की सेवा करे प्लास्टिक पॉलीथिन व डिस्पोजल का उपयोग न करे कचरा पात्र व नालियों  में ही गंदगी डाले  कस्बे को अतिक्रमण मुक्त बनाए ओर अपने अतिक्रमण स्वेछा से हटा ले ईससे विकास मे बाधा होती हे । यहाँ विद्यालयो के बालक बालिकाओं द्वारा भी आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिससे उपस्थित जनसमूह ने जिज्ञासा से देखा कराटे प्रदर्शन मार्शल आर्ट पर खूब तालियां बजाई। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान व उत्कृष्ट सेवाओ के लिए 5 दर्जन को  सम्मानित किया गणतंत्र दिवस समारोह मे  विभिन्न क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त प्रतिभाओ को सम्मानित किया । यहाँ बाड राहत मे कार्य करने वाली संस्थान लहसुन व्यापार, भारत विकास परिषद् रासायनिक खाद विक्रेता संघ, गेस एजेन्सी छीपाबडौद सारथल डीलर, पछाड़ पावर प्लांट, रिटायर्ड नायब तहसीलदार बरकतुल्ला खां , रिटायर्ड प्राचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा  चोथमाता कमेटी के त्रिलोक राठोड समाजसेवी मोनू तिवारी गुरूखेडी थानेदार बृजप्रकाश नामा  विघुत विभाग के एईएन चोथमल वर्मा टीएच रवि गोस्वामी    समेत अनेक प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि  द्वारा प्रशस्ति पत्र व सील्ड  प्रदान कर सम्मानित किया गया।मंच संचालन करते हुये जगदीश प्रसाद कुशवाह रिटायर्ड व्याख्याता ने   कटाक्ष करते कहा कि तीन दर्जन से अधिक निजी व सरकारी विद्यालय होने के बावजूद केवल 5 विद्यालयों ने ही व्यायाम पीटी प्रदर्शन में भाग लिया प्रशासन ध्यान देना चाहिए अंत मे कवि दिनेश चोरसिया खोया पाया ने भी देशभक्ति से ओत प्रोत कविता सुनाई  छीपाबडौद के बार एशोसिएशन एलसीजी विघालय थाना परिसर विघुत विभाग जलदाय विभाग बेको समेत पंचायत समिति तहसील एसडीएम कार्यालयों मे मुख्य समारोहों से पूर्व ही संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया था 
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.