KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

लोक परिवहन बस चालकों में सवारियों को लेकर हुआ विवाद

बीच राह सवारियों को हुई परेशानी, चालक व परिचालकों को किया गिरफ्तार
रींगस। राजस्थान लोक परिवहन बस चालकों में सावारियों को लेकर होने वाले विवाद आये दिन बढते ही जा रहे है। मामले सवारी को लेकर कहासुनी से शुरू होकर मारपीट में बदल जाते है। बुधवार को भी ऐसा ही मामला कस्बे के मील तिराहे पर दिखने को मिला जहां दो बसों के चालकों व परिचालकों में सवारियों को लेकर विवाद हो गया तथा नौबत मारपीट तक पहुंच गई। बाद में पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर बसों के चालक व परिचालकों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पिलानी सेे जयपुर एवं बीकानेर से जयपुर चलने वालों दो बसों के चालकों में सवारियों को लेकर सीकर में विवाद शुरू हुआ था और रास्तें में दोनों बसों में आगे निकालने को लेकर होड़ चलती रही। रींगस मील तिराहे पर पहुॅचते-पहॅुचते दोनों बसों के चालक व परिचालकों में विवाद बढ़ गया और मारपीट पर उतारू हो गये। विवाद बढने रींगस पुलिस मौके पर पहुच कर दोनों बसों को जब्त कर सवारियों को अन्य बसों द्वारा जयपुर भेजा। इस दौरान सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इनकों किया शांतिभंग में गिरफ्तार
दोनों बसों के चालक परिचालक में रायसिंह, सुमेर सिंह, सुल्तान, सुनिल को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिन्हें श्रीमाधोपुर तहसीलदार सुमन चौधरी के समक्ष पेश किया गया।
सवारियों की सांसे अटकी गले में
बसों में बैठी सवारियों ने बताया कि सीकर में विवाद होने के बाद दोनों बसों के चालकों में बसों को आगे निकालने को लेकर होड मच गई। दोनों चालको ने कई बार लापरवाही पूर्वक बस चलाकर सबकी सांसे गले में अटका दी। सवारियो ने इसका विरोध भी किया लेकिन चालक व परिचालक ने सवारियों की एक नहीं सुनी।

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.