KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

डॉ. के.बी. गुप्ता का हुआ नागरिक अभिनंदन


सीकर वासियो का स्नेह एवं सम्मान सदैव याद रहेगा- गुप्ता
सीकर, 9 मई। सीकर जिले की सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्धजनों के द्वारा शोभासरिया विश्राम गृह में शानदार सम्मान समारोह नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह के रूप में हुआ।
    आयोजन समिति के सदस्य कांति प्रसाद पंसारी ने बताया कि सीकर जिले की 50 से अधिक सामाजिक संस्थाओं, संगठनो एवं प्रबुद्धजनों ने निवर्तमान जिला कलेक्टर डॉ. के.बी. गुप्ता का सम्मान किया जिसमें भारत विकास परिषद युवा जागृति संस्थान, श्री राजपूत महासभा, विप्र फाउण्डेशन, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, सांस्कृति मण्डल, अग्रवाल समाज, पशु क्रूरता निवारण समिति, निजी शिक्षण संस्था संघ, औद्योगिक संघ, सैनी समाज, जाट समाज, कुमावत समाज, श्रीगौड़, खंडेलवाल, ब्राह्म्ण समाज संघ, स्काउट गाइड, सीकर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ, केमिस्ट एशोसियेशन, करणी सेना, महावीर इंटरनेशनल, सीकर जिला व्यापार संघ, सीकर व्यापार महासंघ, सीकर टैक्स बार एशोसियेशन, मुस्लिम समाज, नानी गेट व्यापार संघ, जनकल्याण समिति, टाइम्स कैरियर इंस्टीट्यूट, श्री कामधेनु गौ चिकित्सालय, माहेश्वरी समाज, भागीरथ सेवा संस्थान, किसान गौ सेवा समिति, खाटूश्यामजी, लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद, अखिल भारतीय शिक्षा प्रसार समिति, सी.एल.सी. संस्थान, सहित अनेकाें संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्धजनों ने प्रतीक चिन्ह अभिनंदन पत्र, शाल, साफा एवं माला से सम्मान किया।
    आयोजन समिति के सदस्य ईश्वर सिंह राठौड़, राकेश लाटा, कांति प्रसाद पंसारी, मदन लाल भामू, सुनिल अग्रवाल, पवन फागलवा वाले, छगन शास्त्री ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ईश्वर सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर विद्यायक रतनलाल जलधारी, यू.आई.टी. अध्यक्ष हरिराम रणवां, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिघांनिया, उपजिला प्रमुख शोभसिंह अनोखू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, बाबूसिंह बाजौर, जिला परिषद सदस्य ताराचंद धायल, अनिता शर्मा ने डॉ. के.बी. गुप्ता को अभिनंदन पत्र भेंट किया।
    इस अवसर पर डॉ. के.बी. गुप्ता ने कहा कि सीकर वासियों की ओर से मिला सम्मान सदैव याद रखूंगा तथा सीकर की संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना भी की। सीकर के नवागन्तुक जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने जिले को राजस्थान में अग्रणी जिले के रूप में स्थापित करने में सभी के योगदान को आवश्यक बताया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कार्यक्रम आयोजन के लिये शहर वासियों को धन्यवाद दिया।

    आयोजन समिति की ओर से पवन मोदी ने सभी का आभार प्रकट किया। आयोजन में पशुपति कुमार शर्मा, शिवप्रसाद सोनी, राजवीर सिंह शेखावत, खेमचन्द महला, श्रवण चौधरी, सुनिल मोर, हुलाश तिवाड़ी, अर्जुन झाझूका, मणिशंकर काबरा, सुरेश अग्रवाल, चितरंजन सिंह राठौड़, जगन सिंह चाहर, ओम हरथानका, छगन शास्त्री, शशि बहड़, उपेन्द्र शर्मा, हुकमचंद तोदी सहित अनेकों उपस्थित थे।
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.