कलक्टर ने किया विकास कार्यों का औचक
निरीक्षण

जिला
कलक्टर ने ग्राम छाजा की नांगल में अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत
न्याय आपके द्वार अभियान 2017 का निरीक्षण किया। सभी विभागाें के अधिकारियों, कार्मिकों से रूबरू होकर दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्रामीण जनों ने पूर्व में विद्युत बिलों के बकाया
होने, पेयजल संधारण जेजेवाई में सही रूप से नहीं होने की
शिकायत की जिस पर ग्राम पंचायत के सरपंच ने तीन दिवस में पेयजल आपूर्ति में आ रही
बाधाओं के निराकरण किये जाने का भरोसा दिलाया। शिविर में जिला कलक्टर के समक्ष
अतिक्रमण का परिवाद प्रस्तुत हुुआ। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसीलदार सरदार
सिंह गिल नीमकाथाना एवं नायब तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव पाटन द्वारा पटवार घर एवं
पशु चिकित्सालय जाकर मौके पर अतिक्रमी को बेदखल किया जाकर पटवार घर का कब्जा
पटवारी को एवं पशु चिकित्सालय का कब्जा मौके पर उपस्थित कम्पाण्डर को सम्भलाया
गया।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 136 एलआरएक्ट एवं 88 आरटीएक्ट में कुल 2 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। पेयजल विभाग
द्वारा 2 हैण्डपम्प सही करवाये गये। 3 भामाशाह कार्ड् का वितरण किया गया। डीबीवाई 11, 174 व्यक्तियों को कैम्प में भामाशाह की जानकारी दी गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा
23 रोगियों का परीक्षण किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 5 यूरिया बैग, 02 डीएपी बैग वितरण किया एवं 5 नये सदस्यों को जोडा़ गया एवं 15 एसीटी ऋण राशि 2.20 लाख वितरित की गई, 2.25 लाख ऋण वसूली की गई। आईसीडीएस द्वारा 13 नये बच्चों का पंजीयन किया गया, खिलौना बैंक-15, आईईए का वितरण-40, चिकित्सा विभाग द्वारा 18 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर ने तहसीलदार व विकास अधिकारी को गैर
मुमकिन आबादी क्षेत्र, सिवायचक क्षेत्र संबंधित ग्राम पंचायत के नाम करने के
प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये।
खनिज विभाग के अधिकारी अनिल गुप्ता को अनाधिकृत खनन को रोकने के लिए आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान खनन यूनियन, पाटनवाटी के पदाधिकारी
महेन्द्र गोयल और सुन्दर लाल सैनी उपस्थित थे। उनके साथ भी खनन संबंधित समस्याओं
की चर्चा की गई।
नगर पालिका नीमकाथाना अध्यक्ष त्रिलोकचन्द
दिवान एवं अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे। उनसे नगर पालिका में 10 मई को आयोजित होने वाले पट्टा अभियान पर विस्तृत
चर्चा की गई ।