KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

जल का समूचित प्रबन्धन करें - सांसद

कल्याणपुरा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन
सीकर 5 मई। पंचायत समिति श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के अटल सेवा केंद्र परिसर में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई कार्यक्रम सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक झाबर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।



रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई कार्यक्रम में जन समुह को सम्बोधित करते हुए सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जिला प्रशासन लोगों के बीच जाकर आपकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हों। उन्होंने ग्रामवासियों से जल का समूचित प्रबंधन करने पर जोर दिया कि जल को व्यर्थ नालियों या सडक़ों पर नहीं बहने दें उसे घरों में सोख्ता खड्डा बनाकर उसमें डालें ताकि भू-जल स्तर में बढ़ोतरी हो सकें। उन्होंने ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के विकास के लिए सांसद कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार की योजनाओं में जनता की रूची नहीं होने के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही व्य€ित तक नहीं पहूंच पाता है। उन्होंने सभी से कहा कि सकारात्मक सोच रखकर योजनाओं का लाभ लें।
जिला कले€टर डॉ. के. बी. गुप्ता ने कहा कि सरकारी कार्य निपटाकर और इस समय आपके फुर्सत के क्षण में जिला प्रशासन आकर आपकी समस्या से रूबरू होते है। यहां आपकी समस्याओं के निदान के लिए विभागों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि जनता की कोई भी शिकायत राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज की जाएं। पुलिस अधीक्षक राठौड़ विनित कुमार ने लोगों को कहा कि बैंक, एटीएम, नौकरी देने, ऋण देने, लॉटरी आदि भ्रामक विज्ञापनों एवं मोबाईल फोन पर आने वाले प्रलोभन में नहीं आयें, ऐसे फर्जी मोबाईल कॉलों से बचकर ठगी का शिकार होने से बचें। उन्होंने सभी को दुपहिया वाहनों पर बैठने वालों को गुणवत्ता वाला हैलमेट पहनने पर जोर दिया।
इस मौके पर एक महिला कोकिला देवी ने भामाशाह कार्ड से मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं को बताया कि भामाशाह कार्ड से सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें और महिला मुखिया का भामाशाह कार्ड का नामांकन अवश्य करवायें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लेगशीप योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
शिविर में विभागों के अधिकारीगण, तहसीलदार, विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच, सरपंच आदि उपस्थित थे। सरपंच मोती सिंह द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
---

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.