केन्द्रीय विद्यालय में
मनाया गया वार्षिक उत्सव
सीकर, 9 मई।
केन्द्रीय विद्यालय सीकर का र्वाषिक उत्सव सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीकर जिला कलेकटर नरेश कुमार ठकराल थे। विशिष्ठ अतिथि
श्रीमती अनुपम कायल उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर, कुमारी योगबाला
सुंडा डिप्टी डायरेक्टर जीपीएफ कार्यालय व सुमेर सिंह प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय
झुन्झुनू थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर
माल्यार्पण किया गया।
विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुती दी
तथा प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
तथा वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी। सत्र 2016-17 के
दौरान उत्कृष्ट कार्य व परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि
द्वारा वितरित किये गए। प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले सदनों को ट्राफी
प्रदान की गयी। विद्र्याथियों द्वारा
राजस्थानी, पंजाबी, असमी व अन्य
भाषाओं के नृत्यों व गानों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कव्वाली ने अभिभावकों की
खूब तालियाँ बटोरी तथा संगीत व नृत्य के माध्यम से कक्षा प्रथम व द्वितीय के
बच्चों ने बड़ों को भी बचपन की याद दिला दी।