सौरभ शर्मा. थोई
थोई कस्बे के नजदीकी बड़ी ढाणी में शनिवार को आई अंधड़ के साथ तेज बरसात के बाद आसपास के इलाकों में पानी भर गया। ग्रामीण मुकेश कुमार सैनी और रोहिताश सैनी ने बताया कि बडी ढाणी से कल्याणपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।राहगीर रास्ते से जाते समय गिर कर फिसल जाते हैं जिससे चोटिल होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द से पानी के निकास की व्यवस्था करवाई जाए जिससे रास्ता सुगम हो सके। बरसात आने पर बरसात का पानी घरों में चला जाता हैl और पास में ही स्थित राजकीय विद्यालय में भी पानी चले जाने के कारण विद्यार्थियों को काफी अव्यवस्था का सामना करना पड़ता हैl
