सीकर,
8 मई। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि
साप्ताहिक बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के आने से समय की बर्बादी होती है
जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित होता है उन्होंने कहा कि बैठक में आवश्यक सेवाओं
वाले विभागों के अधिकारियों को बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में
उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग द्वारा जिले
में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण व्यवस्था में कोई परेशानी नहीं हो,
इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता
से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं के निस्तारण के संंबंध में चौपाल का
आयोजन करें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिये कि विद्यालयों में नये
बालकों के प्रवेशोत्सव का आयोजन कर अधिक से अधिक बालकों का नामांकन बढ़ायें। नगर
परिषद के अधिकारी को कहा कि जनकल्याणकारी राजस्व शिविरों एवं पट्टा वितरण व्यवस्था
की अभी से पूरी तैयारी करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज 6
माह से ज्यादा बकाया प्रकरणों को निस्तारण करने के
निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये साथ ही एक वर्ष से ज्यादा बकाया प्रकरणों
का निस्तारण अपने-अपने निदेशालय में विचार विमर्श कर निस्तारण की कार्यवाही
करावें।
श्री ठकराल ने सभी अधिकारियों से कहा कि
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की संभावित कॉन्फ्रेंस के लिए मांगी गई
जानकारियों तत्काल उपलब्ध करावें
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनित कुमार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एल. बाडेतिया,
यूआईटी के सचिव रामनिवास जाट,
आयोजना अधिकारी इन्दिरा शर्मा,
एसीईओ अनुपम कायल सहित विभिन्न विभागों के
अधिकारीगण उपस्थित थे।