KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े

सीकर 17 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीसरे दिन लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं संदेश पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय पर शनिवार  को पुलिस परेड ग्राउण्ड से प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.के शर्मा एवं अति. जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार माथुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी पुलिस लाईन ग्राउण्ड से रवाना होकर शहर के राधाकिशनपुरा, लालसिंह कॉलोनी होते हुए सी.एल.सी. संस्थान के मैदान में समापन हुआ।
सीएलसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएलसी संस्था एवं केवीएम के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए अपना हाथ उठा कर धीरे-धीरे पीछे की तरफ ले जाएं और अपनी पीठ को हाथ लगाएं। जिससे स्वयं का आत्म विश्वास व मनोबल बढता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे। जिससे आपको सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने बच्चों सेे कहा कि अपने जीवन में योग को अपनाएं और आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अपने परिवार व अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें।

रैली समापन में स्वाति पारीक ने योग का शांन्ति पाठ ऑम........... का उच्चारण कर इसकी उपयोगिता बताई।

योगा के नोडल अधिकारी योगेश मिश्रा व केसर देव के नेतृत्व में प्रभात फेरी में विद्यार्थियों को लियो  व लायन्स क्लब द्वारा केले, बिस्कुट वितरण किये। विद्यार्थियों को योग के महत्व एवं स्वस्थ रहने क्रियाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभात फेरी प्रभारी डॉ.सम्पती मिश्रा, समाजसेवी सुभाष मिश्रा, सरिता गुर्जर, सुनीता अग्रवाल, राजेश बबेरवाल, स्वाति पारीक, योग व प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कोशिक, आयेर्वेद विभाग से डॉ. रजकुमार बलारा, चुन्नीलाल, वृद्ध योग गुरू नृसिंह हरितवाल, स्काउट व गाईड के बसंत लाटा, नरेन्द्र वर्मा, शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंहलायन्स  के छीतर, नवल जागानी एवं सीएलसी के सुमेरसिंह अन्य सदस्य उपस्थित थे। 
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.