नलों के बजाय सडक़ पर बह रहा अमृत

रींगस. कस्बे में जहां लोग पीने के पानी के लिए परेशान है वही जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी गहरी नींद में सोये है। वार्ड 9 मे गौशाला के पास पिछले पांच दिन से जलदाय विभाग की मुख्य पाइप लाइन टूटी हुई है लेकिन विभाग सूचना के बाद भी इसे ठीक नहीं करवा रहा है। टूटी लाइन से हजारों लीटर पीने का पानी बेकार बहकर आम रास्ते में जमा हो जाता है। आम रास्ते में जमा पानी के कारण लोगों को गुजरने में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। वार्ड वासी हंसराज कुमावत ने बताया की मुख्य पाइप लाइन टूटी होने के कारण नलों में पानी पहुंचने से पहले ही बीच सडक़ निकल जाता है तथा लोग पानी के लिए इंतजार करते रह जाते है। विभाग को पांच दिन से लगातार सूचना दे रहे है लेकिन लाइन को ठीक नहीं करवाया गया है।