विश्व पर्यावरण दिवस पर कचरा पात्र देकर पर्यावरण बचाने की अपील

रींगस. नगरपालिका द्वारा सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ईओ देवीलाल बोचल्या व पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक ने दुकानों आगे कचरा डालने वाले दुकानदारों को कचरा पात्र वितरित किये तथा आम रास्तो में कचरा न डालकर पर्यावरण बचाने की अपील की। इस अवसर पर ईओ देवीलाल बोचलया ने बताया कि आने वाले बारिश के दिनों में पालिका द्वारा अभियान चलाकर भैरूजी मोड़ से नगरपालिका तक सड़क के दोनों तरफ पौधे लगाये जायेगें। कस्बे के लोगों ने पालिका के इस कदम की सराहना की तथा स्वच्छता में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत, अमित शर्मा, आर आई मेवाराम, लखेरा, सुन्दर जमादार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।