KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

संतो के सानिध्य में कामधेनु चिकित्सालय का हुआ भव्य शुभारंभ


 

सीकर, 11 जून। गांव-ढाणी से लेकर देश की राजधानी तक जब गौ रक्षा को लेकर बहस छिड़ी हो तो भला सीकर इस मामले में कैसे पीछे रहता। यहां तो अपना जीवन गौ रक्षा सेवा में समर्पित करने वाली नवल बाईसा ने गौ रक्षा के लिए निशुल्क चिकित्सालय खोल दिया। सीकर सालासर मार्ग पर चैलासी गांव में ह्यूमन हैल्प चेरिटेबल सीकर द्वारा संचालित इस निशुल्क कामधेनु चिकित्सालय का रविवार को पूर्ण विधिविधान से संतों के सानिध्य में उद्घाटन किया गया।


कामधेनु चिकित्सालय के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान रविवार को सुबह हवन व गौ पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य समारोह दोपहर 3.15 बजे शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। उद्घाटन समारोह में रैवासा अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, पलसाना के मनोहरशरण जी महाराज, मुकुन्दगढ़ धाम के चेतननाथ जी महाराज, दिनेशदास जी महाराज, विकासनाथ जी महाराज, हेमन्तदास जी महाराज, जसनाथ जी महाराज, भोलानाथ जी महाराज, गंगायति जी महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गौ माता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उद्घाटन समारोह में जयपुर कानोडिय़ा कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. सीता शर्मा मुख्य वक्ता थी। इन्होंने उपस्थित आमजन को गायों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। 


इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सुभाष महरिया, पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र पारीक, सीकर के पूर्व सांसद महादेव सिंह खण्डेला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, महामंत्री तेजप्रकाश सैनी, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र जोशी, नवलगढ़ की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य उमा रत्नू के अलावा गौ सेवा से जुड़े कानसिंह निर्वाण, एडवोकेट हनुमानसिंह पालवास, महेश कुमार सैनी, आनन्दसिंह भवानीपुरा आदि उपस्थित थे।


चिकित्सालय संचालिका नवल बाईसा ने बताया कि इस चिकित्सालय में दुर्घटना ग्रस्त एवं बीमार गायों के अलावा अन्य प्रकार से असहाय गायों का ईलाज निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौशालाओं से लाकर भी गायों का इलाज चिकित्सालय में किया जाएगा। चिकित्सालय की ओर से 70 किलोमीटर के क्षेत्र में गायों के इलाज के लिए एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की जाएगी। 


S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.