KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

मंदसौर के किसानों के समर्थन में सड़कों पर दूध बहाकर जताया विरोध

किसान महापंचायत के नेतृत्व में गांव बंद का आव्हान

मूंडरू. क्षेत्र के गांव घाटमदासवाली व टीकमनगर में किसान महापंचायत के तत्वावधान में मंदसौर में किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में रविवार को किसानों ने सड़को पर दूध बहाकर विरोध जताया । सैकड़ों किसानों ने किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री सुंदरलाल भावरिया के नेतृत्व में दोनों गांवों में रैली कर गांव बंद का आव्हान किया । किसानों का कहना है कि मंदसौर में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है । किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं सरकार दमनकारी नितियों से किसानों की आवाज को दबाना चाहती है । जब तक सरकार किसानों की मांगे नहीं मान लेगी तब तक किसान महापंचायत के नेतृत्व में सम्पूर्ण राजस्थान में प्रतिदिन गांव बंद रखे जायेगें। सब्जी तथा अन्य कृषि उत्पाद व दूध विक्रय का बहिष्कार किया जायेगा। मंदसौर के किसानों के समर्थन में दोनों गांवों के 95 प्रतिशत किसानों ने दूध डेयरियों पर दूध नहीं बेचा। किसानों के विरोध प्रदर्शन व दूध विक्रय के बहिष्कार के चलते डेयरी संचालकों को खाली केन ही रहना पड़ा । किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री भावरिया ने बताया कि किसान महापंचायत किसानों के साथ हो रहे कुठाराघात को सहन नहीं करेगी। मंदसौर में किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में, एमएस स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू कराने,  किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने ,कर्ज माफी कराने,  किसानों की निर्धारित आय तय करने को लेकर किसान महापंचायत के नेतृत्व में सम्पूर्ण राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। रविवार को घाटमदासवाली व टीकमनगर गांवों के किसानों ने रैली निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की तथा दूध को सड़कों पर बहाकर विरोध जताया । किसानों ने घाटमदासवाली बस स्टेण्ड पर एकत्रित होकर सरकार की नितियों से त्रस्त मंदसौर में आत्महत्या करने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी।

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.